डूंगरपुर. जिला अस्पताल में भर्ती एक युवक की बुधवार को बीमारी के चलते मौत हो गई. इधर युवक की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर्स की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाते हुए पोस्टमार्टम करवाया.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार 28 दिसंबर को छेला खेरवाड़ा निवासी युवक को एक कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद परिजन युवक को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहा उसका इलाज चल रहा था. इधर 16 जनवरी को अचानक युवक की तबीयत और बिगड़ गई, जिसे लेकर परिजन फिर अस्पताल पहुंचे और भर्ती करवाया.
परिजनों का आरोप है कि बीमार युवक का डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट आने तक डॉक्टर्स ने उसका इलाज नहीं किया. इधर समय पर इलाज नहीं मिलने पर मरीज की तबीयत और बिगड़ गई और युवक की आज बुधवार को मौत हो गई. परिजनों का कहना है की युवक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन डॉक्टर्स की ओर से समय पर ईलाज नहीं मिलने के चलते युवक की मौत हो गई.
पढे़ं- राजस्थान कांग्रेस संगठन के बाद अब बनाएगी रिसर्च विंग, संभाग और जिला स्तर पर भी बनेंगे प्रवक्ता
इधर युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. सुचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मामले को शांत करवाते हुए शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.