डूंगरपुर. कांग्रेस के बाद अब भाजपा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर डूंगरपुर जिले में यात्रा निकाल रही है. जिसकी शुरुआत रविवार को लाभ गणपति मंदिर में दर्शनों के साथ हुई. यह यात्रा डूंगरपुर शहर से होकर बिछीवाड़ा क्षेत्र के 17 गांवो तक पहुंचेगी, जहां गांधीजी के द्वारा दिए गए सत्य व अहिंसा का संदेश प्रसारित किया जाएगा.
वहीं, भाजपा और कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही इन यात्राओं को राजनीति व आगामी पंचायतीराज चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है. डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा, राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने शहर के लाभ गणपति मंदिर में दर्शन किये और आशीर्वाद लेने के बाद यात्रा की शुरुआत की.
भाजपा जिलाध्यक्ष वेलजी पाटीदार, महामंत्री सुदर्शन जैन सहित कई भाजपा पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता मौजूद रहे. यात्रा के दौरान भारत माता की जय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयकारें भी गूंजे. भाजपा इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं और कामों को जन-जन तक पंहुचाने का काम करेगी.
सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमेशा ही सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है और देश के प्रधानमंत्री गांधीजी के उन सपनों को साकार करने के लिए गरीब, पीड़ित व शोषित वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहे है. उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये गए है. जिसे जनता के बीच लेकर जाएंगे.
सांसद कटारा ने कांग्रेस की ओर से गांधीजी के नाम पर राजनीति के आरोपों को नकारते हुए कहा कि भाजपा ने गांधी संदेश यात्रा की शुरुआत पहले की थी और यह यात्रा देशभर में चल रही है, लेकिन कांग्रेस ने ही भाजपा के देखादेखी यात्रा निकाली है और वह भी केवल डूंगरपुर में. सांसद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 70 सालों में कांग्रेस को कभी गांधीजी की याद नहीं आई और अब गांधी के नाम पर खुद राजनीति कर रहे है. इस दौरान राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि यात्रा के माध्यम से गांधीजी के स्वच्छता के साथ ही सरलता के संदेश को आमजन तक पंहुचाया जाएगा.
राजनीतिक मायने...
देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्षगांठ मनाई जा रही है. वहीं गांधी के नाम पर भाजपा और कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है. इसी कड़ी में जिले में पिछले दिनों कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा की ओर से यात्रा निकाली गई. वहीं अब भाजपा की ओर से गांधी संदेश यात्रा निकाली जा रही है.
इस यात्रा को लेकर दोनों ही पार्टियां आमने-सामने है और गांधीजी के नाम पर एक-दूसरे पर राजनीति का आरोप लगा रही है. वहीं आमजनता इसे राजनीति से जोड़कर ही देख रही है. आगामी पंचायतीराज चुनाव और फिर नगर निकायों के चुनावों को गांधी संदेश यात्रा के माध्यम से दोनों ही पार्टियां वोटरों को साधने के प्रयास कर रही है.