डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के भाटपुर गांव में एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता की मौत पर पीहर पक्ष ने आक्रोश जताया है. वहीं सदर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
सदर थाना पुलिस के अनुसार भाटपुर निवासी रुपली कटारा और उसके पति जयन्तिलाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी रूपली कटारा आवेश में आ गई. इसके बाद रुपली ने घर के पास ही स्थित एक कुएं में छलांग लगा दी, जिससे वह कुएं में डूब गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में गांव के लोग एकत्रित हो गए. इधर परिजनों ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
यह भी पढ़ें. अजमेर में युवक ने मां और भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को भी सूचना दी है. जिस पर मौके पर पंहुचे पीहर पक्ष ने आक्रोश जताया और मामले में जांच की मांग रखी. फिलहाल, पुलिस मामले में समझाइश कर रही है. वहीं घटना को लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है.