ETV Bharat / state

डूंगरपुर में युवक की हत्या मामला, 48 घंटे बाद मौताणा तय होने पर हुआ अंतिम संस्कार

डूंगरपुर के चुंडावाड़ा गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में शव की 48 घंटे तक बेकद्री की गई. वहीं मौताणा राशि तय होने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया गया.

Dungarpur news, Youth murdered in Dungarpur
डूंगरपुर में युवक की हत्या मामला
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 10:15 PM IST

डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चुंडावाड़ा गांव में मौताणे के फेर में शव की बेकद्री का मामला सामने आया है. शव को 48 घंटे तक पड़ा रहने के बाद परिजनों ने 4 लाख रुपये का मौताणा लिया. इसके बाद ही अंतिम संस्कार हो सका.

चुंडावाड़ा गांव में 3 अगस्त की रात को करीब 5 लोगों ने मिलकर मुकेश मीणा की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद से माहौल गरमाया हुआ था. वहीं पुलिस ने समझाइश कर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया था लेकिन शव को चुंडावाड़ा गांव ले जाने के बाद परिजनों ने गाड़ी से शव नहीं उतारा और मौताणे की मांग को लेकर बैठ गए. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुरुवार को भी लोग दिनभर मौताणे की मांग को लेकर बैठे रहे. सुबह तक परिजन 75 लाख रुपये के मौताणे की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: धारदार हथियारों से हमला कर बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने कहा- मोहब्बत का मामला

इसके बाद दोनों पक्षों में मौताणे की राशि को लेकर समझौता वार्ता चलती रही और आखिरकार शाम को 4 लाख रुपए का मौताणा तय होने के बाद परिजन राजी हुए. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया गया लेकिन मौताणे के चक्कर मे 48 घंटे तक शव को पड़े रहने देना और पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े करता है. वहीं परिवार के ही युवक की मौत के बाद उसी के परिजन शव की बेकद्री पर आमादा रहे.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर : विवाहिता ने शादी के 17 माह बाद ही टांके में कूदकर की आत्महत्या, दहेज हत्या का मामला दर्ज

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात 3 अगस्त की रात को हुई थी. मृतक मुकेश मीणा की सरेराह करीब 5 हमलावरों ने मिलकर धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी.

इसके बाद शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया था लेकिन परिजन मौताणे की मांग को लेकर अड़े थे. हत्या की यह वारदात मृतक मुकेश के प्यार में अपने दोस्त का साथ देने के कारण बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चुंडावाड़ा गांव में मौताणे के फेर में शव की बेकद्री का मामला सामने आया है. शव को 48 घंटे तक पड़ा रहने के बाद परिजनों ने 4 लाख रुपये का मौताणा लिया. इसके बाद ही अंतिम संस्कार हो सका.

चुंडावाड़ा गांव में 3 अगस्त की रात को करीब 5 लोगों ने मिलकर मुकेश मीणा की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद से माहौल गरमाया हुआ था. वहीं पुलिस ने समझाइश कर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया था लेकिन शव को चुंडावाड़ा गांव ले जाने के बाद परिजनों ने गाड़ी से शव नहीं उतारा और मौताणे की मांग को लेकर बैठ गए. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुरुवार को भी लोग दिनभर मौताणे की मांग को लेकर बैठे रहे. सुबह तक परिजन 75 लाख रुपये के मौताणे की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: धारदार हथियारों से हमला कर बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने कहा- मोहब्बत का मामला

इसके बाद दोनों पक्षों में मौताणे की राशि को लेकर समझौता वार्ता चलती रही और आखिरकार शाम को 4 लाख रुपए का मौताणा तय होने के बाद परिजन राजी हुए. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया गया लेकिन मौताणे के चक्कर मे 48 घंटे तक शव को पड़े रहने देना और पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े करता है. वहीं परिवार के ही युवक की मौत के बाद उसी के परिजन शव की बेकद्री पर आमादा रहे.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर : विवाहिता ने शादी के 17 माह बाद ही टांके में कूदकर की आत्महत्या, दहेज हत्या का मामला दर्ज

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात 3 अगस्त की रात को हुई थी. मृतक मुकेश मीणा की सरेराह करीब 5 हमलावरों ने मिलकर धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी.

इसके बाद शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया था लेकिन परिजन मौताणे की मांग को लेकर अड़े थे. हत्या की यह वारदात मृतक मुकेश के प्यार में अपने दोस्त का साथ देने के कारण बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.