डूंगरपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने और जागरूकता को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में चिकित्सा विभाग को अलर्ट रहने के साथ ही इलाज के तमाम इंतजाम रखने के निर्देश दिए.
जिला कलक्टर कानाराम ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग व निजी अस्पतालों की बैठक ली. जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में सीएमएचओ, समस्त ब्लाक सीएमएचओ और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में जिला कलक्टर कानाराम ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रभावी मॉनिटरिंग करने, ऐतिहायत बरतने एवं आमजन में बचाव को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देश प्रदान किए.
यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर प्रदेश भर में डर का माहौल, चिकित्सक ने की सावधानी बरतने की अपील
साथ ही जिला कलेक्टर ने जिले में निजी चिकित्सालयों में भी संभावित संक्रमित मरीजों के लिए अलग से ओपीडी और आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए. वहीं आने वाले संभावित लक्षणों से संक्रमित व्यक्तियों की आवागमन हिस्ट्री लेने ओर प्रतिदिन की रिपोर्टिंग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को करने के निर्देश दिए. ताकि मरीजो को समय पर उचित इलाज मिल सके और बीमारी फैलने से पहले ही मरीज को राहत पहुंचाई जा सके.