आसपुर(डूंगरपुर). जिले के साबला उपखंड क्षेत्र के पचलासा छोटा गांव से खंडेश्वर महादेव माल तक पहुंच सड़क के डामरीकरण की ग्रामीण लंबे अरसे से मांग कर रहे हैं. ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने सड़क के डामरीकरण कार्य को लेकर 1 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति जारी की गई.
इसके बाद ढाई किलोमीटर लंबी सड़क पर डामरीकरण का कार्य ठेकेदार की ओर से शुरू किया गया. किंतु ग्रामीणों ने ठेकेदार की ओर से सड़क नवीनीकरण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क आसपास के गांवों को जोड़ने के साथ खंडेश्वर महादेव को जोड़ती है.
पढ़ें: श्रीगंगानगर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने युवक को किया ढेर
जिसमें ठेकेदार की तरफ से डामरीकरण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने से सड़क पर बिछाया डामर जगह-जगह उखड़ना भी शुरू हो गया है. इसे देखकर बीच में ही पेंच के लिए डामर बिछाई जा रही है.
वहीं, काफी विरोध करने के बाद मौके पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनूप मीणा पहुंचे सड़क का निरीक्षण करने. निरीक्षण के बाद ठेकेदार को ग्रामीणों के मंशा अनुसार गुणवत्ता युक्त कार्य करने के लिए पाबंद किया. इस अवसर पर पर्वत सिंह, कल्याण सिंह, देवी सिंह, प्रभु मीणा,नारायण लाल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर अशोक ध्यानचंद पहुंचे डूंगरपुर, उदयपुर एकेडमी में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का लिया ट्रायल
उदयपुर जिले में हॉकी एकेडमी में जनजाति हॉकी प्रतिभाओं को प्रवेश देने के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर अशोक ध्यानचंद शनिवार को एक दिवसीय ट्रायल को लेकर डूंगरपुर पहुंचे. उनके आगमन पर खेल विभाग के साथ ही खिलाड़ियों की ओर से उनका स्वागत किया गया.