ETV Bharat / state

Illegal hemp cultivation: 5 खेतों में उगाए गांजे के 749 पौधे जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर की देवड़ा थाना पुलिस ने कांकरी डूंगरी में अवैध तरीके से की जा रही गांजे की खेती पकड़ी (Illegal hemp cultivation found in Dungarpur) है. इस कार्रवाई के दौरान 5 खेतों से 749 पौधे बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 181 किलो 300 ग्राम है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Illegal hemp cultivation found in Dungarpur
5 खेतों में उगाए गांजे के 749 पौधे जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 8:13 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 खेतों पर छापेमार कार्रवाई में गांजे के पौधे बरामद किए हैं. पुलिस ने इन पौधों को बरामद करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Accused of illegal hemp cultivation arrested in Dungarpur) है.

एसपी सुधीर जोशी ने बताया की नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गांजे की खेती पर कार्रवाई की गई. मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कांकरी डूंगरी में अवैध तरीके से गांजे की खेती की जा रही है. इस पर एसएचओ मनीष खोईवाल, हेड कांस्टेबल गजराज सिंह, सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, माधव सिंह, खुशपाल सिंह, भंवर सिंह की टीम कांकरी डूंगरी में कांतिलाल मीणा के खेत पर पहुंची. खेत में गांजे के पौधे उगे हुए थे, जिनमें हरी पत्तियां, फूल लगे हुए थे. कांतिलाल से गांजे की खेती को लेकर लाइसेंस मांगा, जिस पर कोई कागज नहीं मिले.

पढ़ें: झालावाड़: मंदिर की जमीन में कर रहे थे गांजे की अवैध खेती, पुलिस ने किए 942 किलो गांजे के पौधे जब्त

पुलिस ने इन पौधों को उखाड़कर गिनती की तो 254 पौधे मिले, जिसका वजन 45 किलो 400 ग्राम है. पास के ही सुखलाल मीणा के खेत में भी गांजे के पौधे उगे हुए थे. खेत से 30 पौधे मिले, जिनका वजन 10 किलो 850 ग्राम है. पास के ही गन्ने के तीसरे खेत में भी गांजे के पौधे उगे हुए थे. पुलिस ने यहां से 92 पौधे जब्त किए, जिनका वजन 40 किलो 700 ग्राम है. कैलाश मीणा के खेत में भी गांजे की अवैध खेती मिली. यहां से सबसे ज्यादा 332 पौधे जब्त किए गए, जिनका वजन 78 किलो 350 ग्राम है. रमेश मीणा के खेत से गांजे के 35 पौधे मिले हैं. जिनका वजन 6 किलो 100 ग्राम है. इस तरह पांच कार्रवाई में 749 पौधे बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 181 किलो 300 ग्राम है. पुलिस ने मामले में कांतिलाल मीणा और सुखलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 खेतों पर छापेमार कार्रवाई में गांजे के पौधे बरामद किए हैं. पुलिस ने इन पौधों को बरामद करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Accused of illegal hemp cultivation arrested in Dungarpur) है.

एसपी सुधीर जोशी ने बताया की नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गांजे की खेती पर कार्रवाई की गई. मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कांकरी डूंगरी में अवैध तरीके से गांजे की खेती की जा रही है. इस पर एसएचओ मनीष खोईवाल, हेड कांस्टेबल गजराज सिंह, सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, माधव सिंह, खुशपाल सिंह, भंवर सिंह की टीम कांकरी डूंगरी में कांतिलाल मीणा के खेत पर पहुंची. खेत में गांजे के पौधे उगे हुए थे, जिनमें हरी पत्तियां, फूल लगे हुए थे. कांतिलाल से गांजे की खेती को लेकर लाइसेंस मांगा, जिस पर कोई कागज नहीं मिले.

पढ़ें: झालावाड़: मंदिर की जमीन में कर रहे थे गांजे की अवैध खेती, पुलिस ने किए 942 किलो गांजे के पौधे जब्त

पुलिस ने इन पौधों को उखाड़कर गिनती की तो 254 पौधे मिले, जिसका वजन 45 किलो 400 ग्राम है. पास के ही सुखलाल मीणा के खेत में भी गांजे के पौधे उगे हुए थे. खेत से 30 पौधे मिले, जिनका वजन 10 किलो 850 ग्राम है. पास के ही गन्ने के तीसरे खेत में भी गांजे के पौधे उगे हुए थे. पुलिस ने यहां से 92 पौधे जब्त किए, जिनका वजन 40 किलो 700 ग्राम है. कैलाश मीणा के खेत में भी गांजे की अवैध खेती मिली. यहां से सबसे ज्यादा 332 पौधे जब्त किए गए, जिनका वजन 78 किलो 350 ग्राम है. रमेश मीणा के खेत से गांजे के 35 पौधे मिले हैं. जिनका वजन 6 किलो 100 ग्राम है. इस तरह पांच कार्रवाई में 749 पौधे बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 181 किलो 300 ग्राम है. पुलिस ने मामले में कांतिलाल मीणा और सुखलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.