डूंगरपुर. जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक जीप चालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 कारतूस भी जब्त किए गए हैं. वहीं अवैध पिस्टल को यहां के बाजार में बेचने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से जिले में अवैध हथियार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- नागौर के रहने वाले IPS ओम प्रकाश जाट ने PM मोदी के साथ साझा किए ट्रेनिंग के अनुभव
सागवाड़ा थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक बोलेरो जीप में ठाकारड़ा से सागवाड़ा की तरफ आ रहे हैं, जिसमें अवैध हथियार रखा हुआ है. जिस पर पुलिस की ओर से गोवाड़ी गांव के पास नाकेबंदी कर दी गई. इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार एक बोलेरो जीप आते हुए नजर आई. जिसे रुकने का इशारा करते ही पुलिस को देखकर चालक ने वापस जीप को मुड़ाकर नंदोड़ की ओर भागने लगा.
इस पर पुलिस ने पिछा करते हुए कुछ आगे जाकर ओवरटैक किया तो चालक जीप को छोड़कर खेतो की ओर दौड़ने लगा. जिस पर पुलिस ने पिछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी की तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई, जिसका उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था. वहीं, उसकी जेब से 3 कारतूस भी बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें- बूंदी: ACB की बड़ी कार्रवाई, 14 हजार की रिश्वत लेते लेडी सिंघम ट्रैप
पुलिस ने मामले में आरोपी सुरजपाल सिंह डोडिया निवासी गड़ा वेजणीया को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी के कब्जे से उसकी बोलेरो भी जब्त कर ली है. पुलिस मामले में आरोपी से अवैध देशी पिस्टल के कहां से खरीदकर लाने और उसके बेचने के बारे में पूछताछ रही है. बता दें कि पिछले महीने भी पुलिस ने अवैध पिस्टल को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.