डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चंदन का पेड़ काटकर चोरी के मामले में 24 घंटे में ही खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किया चंदन भी जब्त कर लिया है.
सागवाड़ा थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि 24 मार्च ग्रामं पंचायत पारड़ा मोरू के सरपंच नंदलाल डामोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया कि वगेरी गांव में कंकु तालाब की पाल पर चारागाह जमीन है. इस पर चंदन के 7 पेड़ भी उगे हुए हैं. रात के समय अज्ञात चोर चंदन का पेड़ काटकर चोरी कर ले गए. घटना की सूचना पर सागवाड़ा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: 10 लाख की स्कॉर्पियो चोरी कर बेची थी 80 हजार में, 2 साल बाद चोर गिरफ्तार
इस पर पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी और 2 आरोपियों जेगम अली पिता शफाकत हुसैन बोहरा निवासी गिर्वा उदयपुर व धरमा पिता बदा रेलोत मीणा निवासी उदयपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने वारदात कबूल कर ली. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया चंदन का पेड़ भी जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में और भी पूछताछ कर रही है.
जिला पंचायत योजना समिति की बैठक
जिला पंचायत योजना समिति डूंगरपुर की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख सुर्या अहारी की अध्यक्षता में राजीव गांधी सेवा केन्द के वीसी कक्ष से आयोजित कि गई. बैठक मे उप जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य (पंचायत समिति डूंगरपुर से संबंधित), मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया उपवन संरक्षक सुपांग शशि अधीक्षण अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, कृषि अधिकारी, मुख्य आयोजना अधिकारी आदि ने भाग लिया.
बैठक में जिला परिषद् सदस्य व प्रधान पंचायत समिति समस्त, सरपंच, संबंधित ग्राम पंचायत संबंधित पंचायत समिति के वीसी कक्ष से बैठक मे भाग लिया. बैठक में जिला पंचायत विकास योजना वर्ष 2021-22 के प्रस्तावों के अनुमोदन पर चर्चा की गई. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि इस जिले की भौगोलिक बसावट बिखरी हुई होने से मुख्य रूप से पीने के पानी की समस्या बहुतायत में है. जिले के कई विद्यालयों व आंगनवाडियों में बच्चों के लिए पीने के पानी की समस्या है.