डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शराब तस्करी करते एक कार को जब्त किया है, जिससे 19 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक कार से अंग्रेजी शराब तस्करी की की जा रही है.
इस सूचना पर डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, मानशंकर, मुकेश व पंकज की टीम ने कुआं थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी. इस दौरान डीएसटी ने एक गुजरात नंबर की अल्टो कार को आते हुआ देखा और पीछा करते हुए पकड़ा. इसके बाद पुलिस ने कार चालक से पूछताछ से तो उसने खुद का नाम रतना पिता धना डामोर निवासी रामसोर बताया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अवैध रूप से अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई.
यह भी पढ़ें- जयपुर : प्रवर्तन निदेशालय जयपुर टीम ने की भीलवाड़ा में कार्रवाई...बैंक लोन फ्रॉड मामले में 'एक्शन'
चालक के पास शराब परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे जिस पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी रतना को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कार से 19 कार्टून अंग्रेजी शराब और बियर को जब्त किया है. आरोपी ने जब्त शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाना बताया है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि गुजरात में शराब पर पूर्णतया पाबंदी है. ऐसे में शराब तस्कर अलग-अलग तरीको से शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाने के फिराक में रहते हैं, जहां मुंह मांगे दामों पर शराब बिकती है.