डूंगरपुर. पुलिस के अनुसार शांतिलाल बरंडा रात को खाना खाने के बाद घर के आंगन में खाट पर सोया था. रविवार सुबह परिवार के लोगो ने देखा तो वह खाट पर नहीं था. इस पर आसपास तलाश की तो घर से कुछ ही दूरी पर एक नीम के पेड़ से रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ था.
घटना के बाद मौके पर गांव के लोग एकत्रित हो गए, लेकिन शांतिलाल की मौत हो चुकी थी.सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पंहुची. घटना का मुआयना करने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया. वहीं शनिवार को ही पीहर गई पत्नी भी घटना कि खबर सुनकर पंहुची और फूट-फूट कर रोने लगी.
यह भी पढ़ें. हावड़ा-जैसलमेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं
शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया, जहां परिजनों ने किसी भी तरह से संदेह से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. इस दौरान पुलिस ने मामले का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.