डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मालमाथा गांव में एक 4 बच्चों की मां का शव झालण के जंगल में लटका मिलने के दूसरे दिन बुधवार को 16 घंटे बाद भी शव को फंदे से नहीं उतारा जा सका है. शव को पेड़ से लटका छोड़ पीहर पक्ष ने हंगामा कर दिया. वहीं आज सुबह से दोनों पक्षों में शुरू हुई वार्ता में सहमति नहीं बन सकी. पुलिस दोनों पक्षों की सहमति का इंतजार कर रही है.
बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के जंगल में मंगलवार शाम को चंद्रिका (32 वर्ष) का शव एक पेड़ से फंदे पर लटका मिला था. घटना के दूसरे दिन तक शव को पेड़ से उतारा नहीं गया. घटना की खबर पर पंहुचे पीहर पक्ष ने हंगामा कर दिया और ससुराल पक्ष पर कई आरोप लगाए. दोनों पक्षों के बीच आज दोपहर तक कोई सहमति नहीं बन सकी है. ऐसे में शव पेड़ पर लटका हुआ है.
घटनास्थल से कुछ दूर ससुराल और पीहर पक्ष के लोग आमने-सामने बैठे हुए हैं और मौत के कारणों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मौके पर तैनात बिछीवाड़ा पुलिस दोनों पक्षो में सहमति का इंतजार कर रही है.