डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने साबला थाना क्षेत्र में रविवार शाम को अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अवैध तरीके से क्वार्टज पत्थरों का खनन करते एक जेसीबी मशीन के साथ ट्रैक्टर को जब्त किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत डीएसटी प्रभारी दिलीप दान को सूचना मिली कि साबला थाना क्षेत्र के भचड़िया में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है. डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल महावीर, मुकेश, जोगेंद्र की टीम ने दबिश की कार्रवाई की.
पढ़ें: डूंगरपुरः पुलिस ने लग्जरी कार से जब्त किए 33 लाख रुपए...तीन लोगों को लिया हिरासत में
मौके पर अवैध तरीके से माइंस बनाकर क्वार्टज पत्थरों का खनन कार्य किया जा रहा था. खनन कार्य में लगी एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया. इसके बाद कार्रवाई की सूचना साबला थाना पुलिस को देते हुए जब्त जेसीबी और ट्रैक्टर को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी है. खनन विभाग अब मामले में जुर्माना की कार्रवाई करेगा.