ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मानसून से पहले तैयारी में जुटा प्रशासन, सभी विभागों को दिए चाक चौबंद व्यवस्थाओं के निर्देश - dungarpur news

राजस्थान में आगामी 15 जून के बाद से मानसून आ जाएगा. जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मानसून पूर्व तैयारी बैठक आयोजित की गई. इस दौरान चौहान ने कहा कि मानसून कभी भी आ सकता है और इसे लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखनी है.

डूंगरपुर में हुई बैठक, मानसून को लेकर बैठक, meeting on monsoon
15 जून से आने वाले मानसून को लेकर हुई बैठक
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 8:16 PM IST

डूंगरपुर. जिले में आगामी 15 जून के बाद से मानसून आ जायेगा, इसे लेकर जिला प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है. प्रशासन ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को चाक चौबंद व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मानसून पूर्व तैयारी बैठक आयोजित की गई. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चौहान ने कहा कि मानसून कभी भी आ सकता है और इसे लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखनी है.

सीईओ अंजली राजोरिया ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पब्लिक माइक सिस्टम तथा अन्य संसाधन तैयार रखें. साथ ही जितने भी डैम, पुलिए, तालाब अधिकार क्षेत्र में आते हैं, उनकी फील्ड विजिट करते हुए अगर कोई क्षतिग्रस्त है और मरम्मत की आवश्यकता है तो उस पर पूरी एक्सरसाइज कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. साथ ही सभी कार्मिकों को मुख्य आवास पर रहने हेतु पाबंद करते हुए कंट्रोल रूम तैयार करने के निर्देष प्रदान किये.

सीईओ राजौरिया ने सभी विकास अधिकारियों को इस बात को सुनिश्चित करने कि उनके संबंधित क्षेत्र में जिन लोगों के घर कच्चे हैं और तेज बारिश की संभावना पर अगर उन्हें शिफ्ट करना पड़े तो इसकी पूर्ण तैयारी रखने के भी निर्देश दिए.

बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने बताया कि सभी थानों पर गोताखोर को चिन्हित किया जा चुका है. इसके साथ ऐसे समाजसेवी और आमजन जो वॉलिंटियर्स के रूप में कार्य करते हैं, उनकी भी सूची तैयार कर ली गई है. उन्होंने बताया कि सभी थानों पर क्रेन और जेसीबी की व्यवस्था रखने और उनके संपर्क सूत्र रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ड्रैगन लाइट, टायर ट्यूब, वायरलेस सिस्टम, रस्सी और अन्य समस्त प्रकार के आवश्यक संसाधनों की सुनिश्चितता की गई है.

बैठक में जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सभी तालाब, डेम और सोम कमला अंबा डेम में आईल-ग्रेसिंग किया गया है. उन्होंने छोटे तालाबों में कटाव होने पर पूर्व से ही मिट्टी भरकर कट्टे रखवाने, पाल के ऊपर झाड़ियां कटवाने, कंट्रोल रूम की स्थापना, बेणेश्वर धाम पर वायरलेस सिस्टम लगाए जाने आदि के बारे में जानकारी दी. इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने निर्देशित किया कि हर बांध की प्रोफाइल बनाएं चाहे वह बड़ा हो अथवा छोटा और सीवेज की स्थिति में मिट्टी डालने के लिए समस्त विकास अधिकारी पहले से ही क्विक एक्शन टीम चिन्हित करके रखने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेट करवाने गई मेडिकल टीम पर हमला, अध्यापक के कपड़े भी फाड़े

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चौहान ने कहा कि जिन पुलिया पर पानी अधिक आ जाता है, वहां पर पूर्व से ही साइन बोर्ड लगवाएं और एक टीम तैयार करें जो पुलिया पर पानी होने की स्थिति में लोगों को सचेत करें तथा उन्हें पार नही करने दें. बैठक में आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने फतेहपुरा-गणेशपुर लाइन पर अधूरे कार्य को शीघ्रता से पूरा करवाये जाने, सोनार माता पुलिया काफी जर्जर होने तथा उसे ठीक करवाने और पिंडावल नाला की सफाई करवाने की बात कही. उन्होंने मानसून के दौरान साथी बेणेश्वर पर चेक पोस्ट बनाने की भी बात कही. वीसी के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें.

डूंगरपुर. जिले में आगामी 15 जून के बाद से मानसून आ जायेगा, इसे लेकर जिला प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है. प्रशासन ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को चाक चौबंद व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मानसून पूर्व तैयारी बैठक आयोजित की गई. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चौहान ने कहा कि मानसून कभी भी आ सकता है और इसे लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखनी है.

सीईओ अंजली राजोरिया ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पब्लिक माइक सिस्टम तथा अन्य संसाधन तैयार रखें. साथ ही जितने भी डैम, पुलिए, तालाब अधिकार क्षेत्र में आते हैं, उनकी फील्ड विजिट करते हुए अगर कोई क्षतिग्रस्त है और मरम्मत की आवश्यकता है तो उस पर पूरी एक्सरसाइज कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. साथ ही सभी कार्मिकों को मुख्य आवास पर रहने हेतु पाबंद करते हुए कंट्रोल रूम तैयार करने के निर्देष प्रदान किये.

सीईओ राजौरिया ने सभी विकास अधिकारियों को इस बात को सुनिश्चित करने कि उनके संबंधित क्षेत्र में जिन लोगों के घर कच्चे हैं और तेज बारिश की संभावना पर अगर उन्हें शिफ्ट करना पड़े तो इसकी पूर्ण तैयारी रखने के भी निर्देश दिए.

बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने बताया कि सभी थानों पर गोताखोर को चिन्हित किया जा चुका है. इसके साथ ऐसे समाजसेवी और आमजन जो वॉलिंटियर्स के रूप में कार्य करते हैं, उनकी भी सूची तैयार कर ली गई है. उन्होंने बताया कि सभी थानों पर क्रेन और जेसीबी की व्यवस्था रखने और उनके संपर्क सूत्र रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ड्रैगन लाइट, टायर ट्यूब, वायरलेस सिस्टम, रस्सी और अन्य समस्त प्रकार के आवश्यक संसाधनों की सुनिश्चितता की गई है.

बैठक में जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सभी तालाब, डेम और सोम कमला अंबा डेम में आईल-ग्रेसिंग किया गया है. उन्होंने छोटे तालाबों में कटाव होने पर पूर्व से ही मिट्टी भरकर कट्टे रखवाने, पाल के ऊपर झाड़ियां कटवाने, कंट्रोल रूम की स्थापना, बेणेश्वर धाम पर वायरलेस सिस्टम लगाए जाने आदि के बारे में जानकारी दी. इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने निर्देशित किया कि हर बांध की प्रोफाइल बनाएं चाहे वह बड़ा हो अथवा छोटा और सीवेज की स्थिति में मिट्टी डालने के लिए समस्त विकास अधिकारी पहले से ही क्विक एक्शन टीम चिन्हित करके रखने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेट करवाने गई मेडिकल टीम पर हमला, अध्यापक के कपड़े भी फाड़े

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चौहान ने कहा कि जिन पुलिया पर पानी अधिक आ जाता है, वहां पर पूर्व से ही साइन बोर्ड लगवाएं और एक टीम तैयार करें जो पुलिया पर पानी होने की स्थिति में लोगों को सचेत करें तथा उन्हें पार नही करने दें. बैठक में आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने फतेहपुरा-गणेशपुर लाइन पर अधूरे कार्य को शीघ्रता से पूरा करवाये जाने, सोनार माता पुलिया काफी जर्जर होने तथा उसे ठीक करवाने और पिंडावल नाला की सफाई करवाने की बात कही. उन्होंने मानसून के दौरान साथी बेणेश्वर पर चेक पोस्ट बनाने की भी बात कही. वीसी के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.