डूंगरपुर. सदर सीआई मनीष गुप्ता ने बताया कि वीरमल कटारा उम्र 35 वर्ष निवासी उंदरदा उपरगांव में एक मकान निर्माण के कार्य पर गया था. कार्य के दौरान ही भीषण गर्मी के कारण चक्कर आने से वह गश खाकर नीचे गिर पड़ा. उसे साथी मजदूर उठाकर अस्पताल लेकर पंहुचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची. घटना की जानकारी लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. जिले में गर्मी का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिले में गर्मी का पारा 43 डिग्री के पार रहा. गर्म हवा के थपेड़ों से लोग झुलसते रहे. वहीं भीषण गर्मी और उमस के कारण लोग खासे परेशान नजर आए.