डूंगरपुर. कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं. मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 8वें व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, कोरोना से संक्रमित मृतक व्यक्ति शहर का निवासी है. 55 साल का मृतक व्यक्ति 12 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हालत में सुधार न होने के चलते उसे उदयपुर स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल, कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.
बता दें कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से मंगलवार शाम को 214 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें चार पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि चार केस में से एक डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड से 20 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह युवक शहर के एक फाइनेंस कंपनी का कार्मिक है और इसी के साथ काम करने वाले दो साथी भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर में कोरोना के 13 नए मरीज, कुल आंकड़ा 800 के पार
रेपिड रेस्पॉन्स टीम के डॉ. योगेश सैनी ने बताया कि डूंगरपुर ब्लॉक से ऊपर गांव निवासी 30 वर्षीय दो युवक कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जो फाइनेंस कंपनी में ही काम करते हैं. इसी तरह एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव आया है. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 822 तक पंहुच गया है.