डूंगरपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले में शुक्रवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 338 तक पंहुच चुकी है. इसके बाद चिकित्सा विभाग, प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई है.
डूंगरपुर जिले में प्रवासियों के लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में आई कमी से राहत मिली है, लेकिन शुक्रवार शाम को डूंगरपूर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई 145 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉक्टर महेंद्र डामोर ने बताया कि सभी 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सागवाड़ा क्षेत्र से हैं. इसमें सागवाड़ा पीएमओ से 3 मरीज, फ्लॉवर किड्स क्वॉरेंटाइन सेंटर, नयागांव, गोठड़ा से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
डूंगरपुर जिले में अब इसके साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 338 तक पहुंच गई है. इसी के साथ जिले में चिकित्सा विभाग, प्रशासन और पुलिस अलर्ट है. जिन गांवो में कोरोना मरीज आए है. वहां चिकित्सा विभाग की ओर से कंटेंटमेट जोन, बफर जोन में बांटकर सर्वे करवाया जा रहा है. वहीं सैनिटाइजेशन भी करवाया जा रहा है.
पढ़ें- थमे पहिएः एक रुपए की कमाई नहीं और टैक्स की अलग आफत, कुछ इस तरह गुजर रही चालक और परिचालकों की जिंदगी
निगेटिव के बाद 4 नए मरीज डिस्चार्ज, कुल 13 मरीजों की छुट्टी-
जिले में अब तक 338 में से 13 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी की जा चुकी है. इसमें से शुक्रवार को 4 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं, सभी मरीजों को अब होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए पाबंद किया गया है.