ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 434 पर

डूंगरपुर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 434 तक हो गया है.

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 6:07 PM IST

राजस्थान न्यूज,  Dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज, rajasthan news
डूंगरपुर जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

डूंगरपुर. जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं. वहीं, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री में सोमवार को 125 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि सभी पांच कोरोना पॉजिटिव केस सागवाड़ा ब्लॉक से मिले हैं.

वहीं, सागवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पंकज खांट ने बताया कि नए पॉजिटिव केस में 2 लिमड़ी, एक नंदोड़, एक वरदा और एक पॉजिटिव केस नोकना से आया है. वहीं, डॉ. खांट ने बताया कि लिमड़ी गांव से 2 कोरोना पॉजिटिव केस एक ही परिवार से है जो पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के संपर्क में आये थे. इसके अलावा वरदा गांव में पॉजिटिव आया 50 वर्षीय प्रौढ़ मुंबई से लौटा था और इसके बाद वह क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती था.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पूर्व सांसद भगोरा ने साइकिल चलाकर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

जबकि नोकना गांव का 16 वर्षीय पॉजिटिव युवक बैंगलोर से आया हुआ था. इसी तरह नदोड़ गांव का 36 वर्षीय युवक भी मुम्बई से लौटा हुआ था. नए कोरोना पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई हैं. कोरोना मरीजों को माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक गांवों में चिकित्सा टीमों की ओर से सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि डूंगरपुर जिले में अब तक 434 कोरोना पॉजिटिव केस आ सामने आ चुके हैं, जिसमें से करीब 390 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक डिस्चार्ज किए गए सभी मरीज सागवाड़ा ब्लॉक से हैं. वहीं, चिकित्सा विभाग के साथ प्रशासन की टीमें भी अलर्ट मोड पर हो गई हैं. राजस्थान में कोरोना के 121 नए केस सामने आए हैं तो वहीं राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17,392 के पार पहुंच चुका है और अब तक 402 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

डूंगरपुर. जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं. वहीं, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री में सोमवार को 125 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि सभी पांच कोरोना पॉजिटिव केस सागवाड़ा ब्लॉक से मिले हैं.

वहीं, सागवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पंकज खांट ने बताया कि नए पॉजिटिव केस में 2 लिमड़ी, एक नंदोड़, एक वरदा और एक पॉजिटिव केस नोकना से आया है. वहीं, डॉ. खांट ने बताया कि लिमड़ी गांव से 2 कोरोना पॉजिटिव केस एक ही परिवार से है जो पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के संपर्क में आये थे. इसके अलावा वरदा गांव में पॉजिटिव आया 50 वर्षीय प्रौढ़ मुंबई से लौटा था और इसके बाद वह क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती था.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पूर्व सांसद भगोरा ने साइकिल चलाकर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

जबकि नोकना गांव का 16 वर्षीय पॉजिटिव युवक बैंगलोर से आया हुआ था. इसी तरह नदोड़ गांव का 36 वर्षीय युवक भी मुम्बई से लौटा हुआ था. नए कोरोना पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई हैं. कोरोना मरीजों को माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक गांवों में चिकित्सा टीमों की ओर से सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि डूंगरपुर जिले में अब तक 434 कोरोना पॉजिटिव केस आ सामने आ चुके हैं, जिसमें से करीब 390 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक डिस्चार्ज किए गए सभी मरीज सागवाड़ा ब्लॉक से हैं. वहीं, चिकित्सा विभाग के साथ प्रशासन की टीमें भी अलर्ट मोड पर हो गई हैं. राजस्थान में कोरोना के 121 नए केस सामने आए हैं तो वहीं राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17,392 के पार पहुंच चुका है और अब तक 402 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.