डूंगरपुर. महिला एवं शिशु राजकीय अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से 5 दिन के नवजात बच्चे के चोरी होने का मामला सामने आया है. नवजात चोरी की पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक महिला नवजात को चुरा कर ले जाते हुए साफ दिखाई दे रही है. वहीं घटना के बाद परिजनों ने जमकर आक्रोश जताया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बच्चा चोरी करने वाली महिला की तलाश में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोची बाजार निवासी ज्योति मोची की 24 फरवरी को जिला महिला एवं शिशु राजकीय अस्पताल में डिलीवरी हुई थी और ज्योति ने एक लड़के को जन्म दिया था जो कि अस्पताल के वार्ड में भर्ती था. बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया था.
रविवार सुबह वार्ड में सफाई के चलते सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया. उसी दौरान रविवार की सुबह करीब 8:45 पर एक अज्ञात महिला एसएनसीयू वार्ड में घुसी और महिला 8 बजकर 51 मिनट पर नवजात को चुरा कर फरार हो गई.
घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और परिजनों को मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
पढ़ें- डूंगरपुर: स्टाफ की कमी झेल रहा आसपुर अस्पताल, मरीज परेशान
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक महिला एसएनसीयू वार्ड से नवजात को चुराते हुए साफ नजर आ रही हैं. नवजात के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दूसरी ओर पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है.