डूंगरपुर. जिले में अब कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शनिवार को 2 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. सुबह की सूची में 9 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे. जबकि अब शाम होते होते 37 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.
मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि अधिकतर पॉजिटिव केस जिले के सागवाड़ा ब्लॉक से है. सागवाड़ा ब्लॉक से सबसे ज्यादा 25 केस सामने आए हैं. जबकि डूंगरपूर शहर से 15 केस सामने आए हैं. इसके अलावा बिछीवाड़ा से भी 6 केस सामने आए हैं. इसमें 14 महिलाएं और 23 पुरुष कोरोना से संक्रमित है.
पढ़ेंः कार शोरूम में 24 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चूरू में दो बैंक सील
रिपोर्ट के अनुसार डूंगरपुर पुलिसलाइन में पुलिसकर्मी के परिवार से 3 पॉजिटिव केस सामने आए है. जिसमें एक 4 साल की बच्ची भी पॉजिटिव आई हैं. इसके अलावा शहर के प्रगतिंगर कॉलोनी से 3 साल की बालिका, शिवाजी नगर से 5 साल का बालक सहित 3 पॉजिटिव केस है. जिसमें 65 साल का बुजुर्ग भी शामिल है. इसी तरह से शहर में लालपुरा से 1, न्यू कॉलोनी से 3 और प्रतापनगर से 1 केस पॉजिटिव आया हैं. वहीं बिछीवाड़ा ब्लॉक के कनबा गांव से ही एक पति-पत्नी सहित 7 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.