डूंगरपुर. सदर थाना पुलिस ने मेताली लूट प्रकरण का 28 दिन में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पहले से कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. फिलहाल, पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें और भी कई वारदातों को खुलासे हो सकते हैं.
सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि 26 मई को मेताली निवासी पुरुषोत्तम पंडया के साथ लूटपाट की वारदात हुई थी. पुरुषोत्तम पंडया डॉक्टर से इलाज करवाकर लौट रहे थे और मेताली नदी पुलिया के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया. बदमाशों ने पुरुषोतम से 50 हजार रुपये और अन्य कागजात लूट लिए. वारदात के बाद से पुलिस मामले में लुटेरों की तलाश कर रही थी. वारदात को लेकर मुखबीर तंत्र और तकनीक के आधार पर जांच की गई तो कई अहम सुराग हाथ लगे.
सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि लूट के आरोपी नरेश बलात, धर्मेंद्र उर्फ धम्मू उर्फ धनपाल उर्फ धर्मेश घोघरा, पंकज ननोमा और बिंदु उर्फ विनोद ननोमा मीणा निवासी मझोला को गिरफ्तार किया. जिन्होंने पूछताछ वारदात करना कबूल कर लिया है. मामले में पुलिस आरोपियों से लूटे गए रुपये बरामदगी के प्रयास कर रही है. वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें और भी कई वारदातें खुल सकती है.
यह भी पढ़ें. PAK से पाइप के जरिए 300 करोड़ रुपए की हेरोइन तस्करी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ चोरी, लूट कर कई केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेश के खिलाफ कोतवाली थाने में चोरी और लूट, सदर थाने में मारपीट, छेड़छाड़ और लूट के केस दर्ज है. आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ सदर थाने में लूट का प्रकरण दर्ज है. इसी तरह आरोपी पंकज के खिलाफ दोवड़ा थाने में नकबजनी और विनोद के खिलाफ चोरी का केस दर्ज है. इन मामलों में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश हो चुके हैं.