डूंगरपुर. जिले के सुरों का तालाब गांव में करीब 20 दिन पहले हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले का रामसागड़ा थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या की ये वारदात आपसी रंजिश, अंधविश्वास और अवैध संबंधों को लेकर बताई जा रही है.
रामसागड़ा थानाधिकारी अरुण खांट ने बताया कि सुरों का तालाब गांव निवासी 50 वर्षीय अमरा बरंडा 8 मई की शाम को घर से जंगल की ओर गया था, लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटा. अगले दिन 9 मई को दोपहर में अमरा की लाश गांव के बाहर जंगल में एक दर्रे में पड़ी मिली. मृतक अमरा के शरीर पर धारदार हथियार के वार के निशान थे जिससे पुष्टि हो गई कि अमरा की हत्या की गई है.
परिजनों से मिली रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को गांव के ही देवीलाल बरंडा पर शक हुआ. जिसके साथ मृतक अमरा का जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. वहीं, मृतक अमरा के बेटे हाजा पर उसके पिता की हत्या के संदेह में रंजिश रच रहा था. इसके अलावा गांव के ही रेवा भगोरा पर भी हत्या को लेकर संदेह हुआ. रेवा को उसकी पत्नी के मृतक अमरा के साथ अवैध संबंधों का शक था.
पढ़ें- डूंगरपुर में फिर फटा कोरोना बम, 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ आंकड़ा पंहुचा 349
इस पर पुलिस ने देवीलाल और रेवा दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमरा की हत्या करना कबूल कर लिया. पूछताछ में देवीलाल ने बताया कि मृतक अमरा से उसकी पुरानी रंजिश थी. साथ ही देवीलाल को अपनी पत्नी के अमरा से अवैध संबंधों का भी शक था. वहीं रेवा के बेटे की पत्नी के बीमार रहने पर जादू टोना करवाने के नाम पर मृतक अमरा की ओर से संबंध बनाने को लेकर नाराजगी थी. जिसके चलते देवीलाल, रेवा, प्रभु और मुकेश ने मिलकर 8 मई की रात को अमरा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.
चद्दर और कट्टों में लपेटकर शव दर्रे में फेंका, फिर सबूत मिटाने के प्रयास-
इसके बाद शव को 2 प्लास्टिक कट्टों में भरा और फिर एक चद्दर में लपेटकर जंगल में ले गए. यहां शव को दर्रे में फेंक दिया. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए मुकेश ने अपना खून लगा शर्ट खेतों में जला दिया. वहीं घटनास्थल पर जाकर चारों ने मौके पर पड़े खून को मोटर के पानी से धो दिया ताकि किसी को शक नहीं हो. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.