डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना इलाके में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल, थाना क्षेत्र के पलैया घाटी में किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
सागवाड़ा थानाधिकारी दिलीपदान ने बताया कि थाना क्षेत्र के रोतवाड़ा गांव निवासी लोकेश कटारा, हरीश और कांति रात में बाइक से भासोर गांव गए हुए थे. इसके बाद वापस लौटते समय पाडवा गांव के पास पलैया घाटी में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
पढ़ें- डूंगरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अबतक 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब की बरामद
इस हादसे में तीनों युवक लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें निजी वाहन से लोगों ने सागवाड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच करने के बाद चिकित्सकों की ओर से तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया.
वहीं, इस घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. सुचना मिलने पर सागवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची. जबकि युवकों के मौत की खबर सुनकर परिजन सागवाडा अस्पताल आ गए, जहां बेटों को मृत हालत में देखकर फूट-फुटकर रोने लगे.
वहीं, पुलिस ने शव को सागवाड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. वहीं, परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, इसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए वाहन की तलाश शुरू कर दी है.