डूंगरपुर. जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिले में गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें एक महिला, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल है. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 424 तक पहुंच गई हैं.
जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर लगातार चिकित्सा विभाग के साथ प्रशासन अलर्ट मोड पर है, लेकिन अब जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इससे कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस में से 2 सागवाड़ा ब्लॉक के लिमड़ी गांव से है. जिसमें एक 50 वर्षीय महिला और एक 17 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है. इसी गांव में पहले भी कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके है और उन्ही के संपर्क में आने से कोरोना की पुष्टि हुई है.
इसके अलावा जिले के भेहा बेड़ी गांव से एक 55 वर्षीय युवक के भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. वहीं गुरुवार को दिन में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई है और नए कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.
पढ़ेंः पाली में मानसून की दस्तक, 24 घंटे में 50 एमएम बारिश दर्ज
वहीं चिकित्सा विभाग की टीमों ने अपनी गतिविधियां भी शुरू कर दी है. बता दें कि डूंगरपुर जिले में अब तक 424 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. जिसमें से करीब 390 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए है.