डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मेडिकल कॉलेज से सुबह आई रिपोर्ट में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा बढ़कर 558 तक पहुंच गया है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ महेंद्र डामोर ने बताया की शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से 321 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमे से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.
उन्होंने बताया की इसमें से बिछीवाडा पुलिस द्वारा शराब तस्करी के मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए थे, लेकिन उससे पहले उसकी कोरोना जांच करवाई गई, जिसमें कोरोना पॉजिटिव आया है. आरोपी जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेश वार्ड में भर्ती है.
वहीं दूसरा मरीज पगारा गांव की एक महिला है, जिसकी डिलीवरी 21 जुलाई को जिला अस्पताल के एमसीएच सिजेरियन डिलेवरी हुई थी. प्रसूता के भी कोरोना जांच करवाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. महिला आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है.
पढ़ेंः करौली में बढ़ता कोरोना का कहर, 2 दिन के लिए कोर्ट परिसर बंद
वहीं महिला का सिजेरियन ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और स्टाफ का भी अब कोरोना टेस्ट किया जाएगा. वहीं तीसरा मरीज कुंडेला गांव का एक युवक है, जो बीमार होने पर दो दिन पहले कोविड अस्पताल में टेस्ट करवाने आया था, जिसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है और वह भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. इधर स्वास्थ्य विभाग अब तीनों मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है. दूसरी ओर जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 558 पंहुच गया है.