डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार डूंगरपुर जिले की रहनेव वाली नाबालिग लड़की अहमदाबाद में मजदूरी करती थी और 6 अक्टूबर की रात बस से डूंगरपुर लौट कर शहर के तहसील चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थी.
तभी बाइक सवार दो युवक आए और उसे घर तक छोड़ने का कहकर बाइक पर बिठा लिया. इसके बाद दोनों युवक नाबालिग को सुनसान जगह ले गए और दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, दोनों बदमाशों ने अपने दो अन्य साथियों को भी बुलाया और उन्होंने भी बारी बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें: खबर का असर : 4 साल बाद चिकित्सा मंत्रालय में भगवान गणेश होंगे स्थापित, आदेश जारी
जिसके बाद मामले में पीड़िता ने कोतवाली थाने में चार आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गेंजी निवासी रोहित कलाल, सुंदरपुर निवासी अनिल डामोर और धुवालिया निवासी अरविंद कोटेड को गिरफ्तार कर लिया है.
साथ ही एक अन्य आरोपी राहुल की तलाश कर रही है. साथ ही बांसवाड़ा से एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए है. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. जिनसे पूछताछ जारी है.