डूंगरपुर. कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है और लगातार नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़े को लेकर जिले में प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर हैं.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से बुधवार को 106 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि रिपोर्ट में 27 नए पॉजिटिव केस सामने आए है, जिसमें सर्वाधिक केस सागवाड़ा ब्लॉक से हैं. रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सरोदा गांव से हैं, यहां से 18 नए कोरोना मरीज आए हैं. इसके अलावा सागवाड़ा कस्बे से 6, बुचियाबड़ा बड़ा गांव से 2 और बड़लिया गांव से 1 नया पॉजिटिव केस आया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में IG सेंगाथिर कर रहे ई-सुनवाई, लोगों की शिकायतों पर हो रही त्वरित कार्रवाई
कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है तो वहीं गंभीर और बुजुर्ग मरीजों को कोविड अस्पताल व कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग की टीमें उनके कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री को भी खंगाल रही है. बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1700 के पार पंहुंच गई है और यह आंकड़ा 1707 तक हो गया है. लगातार नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं, जिससे प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टेंशन भी बढ़ती जा रही है.