डूंगरपुर. जिले में कोरोना से 23वीं मौत हुई है. सागवाड़ा निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोविड अस्पताल के आईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं गुरुवार देर शाम को 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1785 तक पंहुच गया है.
जिले में कोरोना भयावह होता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आ रहे हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिले के सागवाड़ा निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला 14 सितंबर को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद तबियत खराब होने पर सागवाड़ा कोविड केयर सेंटर से डूंगरपुर कोविड अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया. इसके बाद कोविड गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ें- सीकरः फाइनेंस कंपनी में लूट का मामला, 3 बदमाशों ने लूटे 11 लाख रुपए
दूसरी ओर डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से शाम को दूसरी सैंपल रिपोर्ट सामने आई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसमें शहर के सैफी मोहल्ले से 6, महावीर नगर, सब्जी मंडी पातेला, भोईवाड़ा, कानेरा पोल और वस्सी से 1-1 पॉजिटिव केस आए हैं. कोरोना मरीजों को अब होम आइसोलेट किया जाएगा. वहीं गंभीर व बुजुर्ग मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा. जिले में एक दिन में कुल 57 पॉजिटिव केस आएं है. जबकि कुल पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 1785 तक पंहुच गया है.