डूंगरपुर. प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जहां जिले में हालात खतरनाक होते जा रहे है. डूंगरपुर में कोरोना के आंकड़ों में प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए है. मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 215 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसमें डूंगरपुर और सागवाड़ा शहर के बाद अब ग्रामीण इलाके भी कोरोना के बड़े हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं.
जिले में सबसे ज्यादा 70 पॉजिटिव केस सागवाड़ा से है, जो अलग-अलग कॉलोनियों से है. वहीं सीमलवाड़ा से 24, डूंगरपुर शहर से 15, कोविड अस्पताल डूंगरपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 106 मरीज भी पॉजिटिव आए है. इसके अलावा आसपूर क्षेत्र के रामगढ़ गांव के एक स्कूल के 5 विद्यार्थियों के पॉजिटिव आने की बात भी सामने आई है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 2 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
इससे चिकित्सा विभाग की चिंताएं बढ़ती जा रही है. दूसरी ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना से 3 मौत हुई है. इसमें से 2 मौत सामलिया गांव से है. वहीं डुंगरपुर के एक व्यक्ति की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. इधर, चिकित्सा विभाग सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही वेक्सिनेशन पर जोर दे रहा है.