डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में 24 घंटों में 21 लोगो की मौत हो चुकी है और लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इससे चिकित्सा विभाग और प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिले में 294 नए संक्रमित केस सामने आए है, जिसमे सर्वाधिक केस आसपुर ब्लॉक से है.
पढ़ेंः खाद्य पदार्थों के पैकेट्स पर जरूरी जानकारी नहीं छापी, 6 दुकानदारों पर 35 हजार रुपए जुर्माना
जिले में कोरोना संक्रमण से हालात जानलेवा बन चुके है. कोरोना संक्रमण के चलते कई लोगो की गंभीर हालत में मौत हो रही है. डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटो में 21 लोगो की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे बड़ा आंकड़ा जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड व आईसीयू वार्ड से मौत हुई है. इनमे से अधिकतर लोगों की मौत कोरोना की वजह से फेफड़ों में संक्रमण के कारण हुई है.
वहीं, मौत के बढ़ते आंकड़े की वजह से चिकित्सा विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और लगातार मौत के आंकड़ों को कम करने के प्रयास में जुटे है. कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि कई लोगो की मौत आखरी समय मे अस्पताल आने की वजह से हो रही है.
पढ़ेंः जोधपुर में पाक विस्थापितों की बस्तियों में फैला कोरोना, अब तक 5 की मौत
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 294 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है, जिसमे से सर्वाधिक 194 पॉजिटिव केस अकेले आसपूर ब्लॉक से है. अन्य 100 संक्रमित केस डूंगरपुर शहर, सागवाड़ा और अन्य गांवो से हैं. नए पॉजिटिव केस में कुछ की हालत कोछोडकर अन्य की हालत सामान्य बताई जा रही है और चिकित्सा विभाग लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रहा.