डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निबटने के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में जुटा है. इसके लिए डूंगरपुर जिले में 25 मई को स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती होगी. जिसमें हेल्थ कन्सलटेंट, सहायक और लैब टेक्नीशियन की वॉक इन इंटरव्यू से भर्ती की जाएगी. जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी और लोगों को भी सुविधा मिलेगी.
प्रदेश सहित डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है तो इसकी रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन जुटे हुए हैं. इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से अलग-अलग पदों पर स्वास्थ्य कर्मियो की भर्तियां की जा रही है. जिससे स्टाफ की कमी की समस्या नहीं रहे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में 20 हेल्थ कंसल्टेंट, 659 कोविड स्वास्थ्य सहायक और 45 लैब टेक्नीशियन की भर्ती साक्षात्कार से की जाएगी.इन सभी पदों पर 25 मई को स्वास्थ्य भवन डूंगरपुर में वॉक इन इंटरव्यू लिए जाएंगे. इसके बाद 31जुलाई तक सभी पदों पर नियुक्तियां भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें. जोधपुर में ब्लैक फंगस से पहली मौत, ऑपरेशन के बाद पड़ा दौरा
अभ्यर्थियों के इंटरव्यू सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएंगे. चिकित्सा विभाग के माध्यम से की जा रही इन भर्तियों में स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में 20 हेल्थ कंसल्टेंट को कोविड सेंटर पर लगाया जाएगा तो वहीं हेल्थ सहायक को जिले के सीएचसी और पीएचसी स्तर पर नियुक्ति की जाएगी. वहीं लैब टेक्नीशियन को प्रयोगशालाओं में नियुक्त किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. Special: युवाओं ने मदरसे में शुरू किया कोविड सेंटर...मशीनें और बेड समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए खुद ही जुटाई राशि
यह होगी योग्यता
सीएमएचओ ने बताया कि हेल्थ कन्सलटेंट के लिए एमबीबीएस योग्यता निर्धारित की गई है. इसमें पीजी एमडी मेडिसिन और एमडी एनेस्थिसिया योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जाएगी. शेष अभ्यर्थियों में से एमबीबीएस के प्राप्तांकों के आधार मेरिट बनेगी. वही हेल्थ सहायक के लिए जीएनएम और राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन जरूरी है. नियुक्त होने वाले 659 हैल्थ सहायक प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 1, पीएचसी पर 2, सीएचसी पर 3 और शहरी क्षेत्र के हर वार्ड में 2-2 नियुक्त किये जायेंगे.