डूंगरपुर. जिले में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के करौली काली घाटी में रेलवे पटरियों के पास झाड़ियों में एक 2 माह की मासूम मिली है. मासूम को डूंगरपुर जिला अस्पताल के एमसीएच में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के समय करौली काली घाटी के पास कुछ चरवाहे मवेशियों को चरा रहे थे. इस दौरान रेलवे पटरियों के पास झाड़ियों में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. इस पर चरवाहों ने जाकर देखा तो एक शॉल में बच्चा लपेटा हुआ था, जिस पर चरवाहों ने सरपंच को सूचना दी. इसके बाद बिछीवाड़ा थाने से हेड कांस्टेबल छत्तर सिंह मौके पर पहुंचे. मासूम बच्ची को अपने कब्जे में लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बच्ची की पहचान नहीं हो सकी.
पढ़ें- टोंक: महिला की हत्या और लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस बच्ची को लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पंहुची, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ ने जांच के बाद उसे एमसीएच के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया. मासूम बच्ची का जन्म करीब 2 माह पहले का बताया जा रहा है. बच्ची का स्वास्थ्य ठीक है और केयर टेकर उसका ख्याल रख रही है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि अनचाही बच्ची के पैदा होने से महिला उसे मरने के लिए झाड़ियों में छोड़कर चली गई.