ETV Bharat / state

डूंगरपुर: झाड़ियों में मिली 2 माह की मासूम, अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज - डूंगरपुर लेटेस्ट न्यूज

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक 2 माह की मासूम रेलवे पटरियों के पास झाड़ियों में मिली. चरवाहों ने बच्ची को देखा तो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

Girl Found in Bush, Dungarpur News in Hindi
झाड़ियों में मिली 2 माह की मासूम
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:12 PM IST

डूंगरपुर. जिले में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के करौली काली घाटी में रेलवे पटरियों के पास झाड़ियों में एक 2 माह की मासूम मिली है. मासूम को डूंगरपुर जिला अस्पताल के एमसीएच में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

झाड़ियों में मिली 2 माह की मासूम

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के समय करौली काली घाटी के पास कुछ चरवाहे मवेशियों को चरा रहे थे. इस दौरान रेलवे पटरियों के पास झाड़ियों में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. इस पर चरवाहों ने जाकर देखा तो एक शॉल में बच्चा लपेटा हुआ था, जिस पर चरवाहों ने सरपंच को सूचना दी. इसके बाद बिछीवाड़ा थाने से हेड कांस्टेबल छत्तर सिंह मौके पर पहुंचे. मासूम बच्ची को अपने कब्जे में लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बच्ची की पहचान नहीं हो सकी.

पढ़ें- टोंक: महिला की हत्या और लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस बच्ची को लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पंहुची, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ ने जांच के बाद उसे एमसीएच के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया. मासूम बच्ची का जन्म करीब 2 माह पहले का बताया जा रहा है. बच्ची का स्वास्थ्य ठीक है और केयर टेकर उसका ख्याल रख रही है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि अनचाही बच्ची के पैदा होने से महिला उसे मरने के लिए झाड़ियों में छोड़कर चली गई.

डूंगरपुर. जिले में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के करौली काली घाटी में रेलवे पटरियों के पास झाड़ियों में एक 2 माह की मासूम मिली है. मासूम को डूंगरपुर जिला अस्पताल के एमसीएच में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

झाड़ियों में मिली 2 माह की मासूम

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के समय करौली काली घाटी के पास कुछ चरवाहे मवेशियों को चरा रहे थे. इस दौरान रेलवे पटरियों के पास झाड़ियों में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. इस पर चरवाहों ने जाकर देखा तो एक शॉल में बच्चा लपेटा हुआ था, जिस पर चरवाहों ने सरपंच को सूचना दी. इसके बाद बिछीवाड़ा थाने से हेड कांस्टेबल छत्तर सिंह मौके पर पहुंचे. मासूम बच्ची को अपने कब्जे में लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बच्ची की पहचान नहीं हो सकी.

पढ़ें- टोंक: महिला की हत्या और लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस बच्ची को लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पंहुची, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ ने जांच के बाद उसे एमसीएच के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया. मासूम बच्ची का जन्म करीब 2 माह पहले का बताया जा रहा है. बच्ची का स्वास्थ्य ठीक है और केयर टेकर उसका ख्याल रख रही है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि अनचाही बच्ची के पैदा होने से महिला उसे मरने के लिए झाड़ियों में छोड़कर चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.