डूंगरपुर. जिले के कुआ थाना क्षेत्र के सेंडोला गांव में खेत पर काम कर रहे दो किसानों पर अचानक पैंथर ने हमला कर दिया. पैंथर के हमले में दोनों किसान घायल हो गए और नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाया गया. वहीं वन विभाग की टीमें गांव में तैनात हो गई है जो पैंथर की हरकतों पर नजर रखे हुए है.
प्राप्त अनुसार सेंडोला गांव निवासी दीतिया भगोरा व रामा भगोरा अपने खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान झाड़ियो में छिपे पैंथर ने अचानक दीतिया पर हमला कर दिया. दीतिया पर हमला करने पर रामा उसे बचाने के लिए आया तो पैंथर ने रामा पर भी हमला कर दिया.
वहीं, दोनों के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर लाठिया लेकर पहुंचे तो पैंथर लिखतिया जंगलो की ओर भाग गया. पैंथर के हमले में दोनों घायल हो गए और पंजे के हमले से कई जगह चोंटे भी आई. इधर सुचना पर वन विभाग की टीमें मौके पर पंहुची.
वहीं, कुंआ थाना पुलिस भी पंहुच गई. हमले में घायल दोनों किसानो का अस्पताल में उपचार करवाया गया. वन विभाग और पुलिस की टीमें खेतों में निगरानी कर रही है, हालांकि वन विभाग को पैंथर अब तक नजर नहीं आया है. इधर क्षेत्र में पैंथर की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.