डूंगरपुर. 5 जून को World Environment Day मनाया जा रहा है. ऐसे में डूंगरपुर नगर परिषद के 2 पार्षदों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए अनूठा कदम उठाया. जिसके तहत दोनों पर पार्षदों ने मुंडन करवाया.
विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को डूंगरपुर नगर परिषद के 2 पार्षदों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने मुंडन करवाया. भाजपा के दोनों पार्षद डायालाल पाटीदार और ब्रजेश सोमपुरा ने कलेक्ट्री के सामने मुंडन करवाया. इसके बाद पर्यावरण को बचाने की अपील की. दोनों पार्षदों ने कलेक्ट्री के सामने ही स्थित एक पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना करते हुए आरती उतारी.
यह भी पढ़ें. World Environment Day 2021: राजस्थान का ऐसा गांव जहां पेड़ काटना तो दूर टहनी तक तोड़ना माना जाता है पाप
पार्षद ब्रजेश सोमपुरा ने बताया कि आज दुनिया पर्यावरण असंतुलन से गुजर रही है, जिस कारण कई तरह की आपदा ओर विनाशकारी घटनाएं घटित हो रही है. कोरोना महामारी में देश ऑक्सीजन की कमी झेल रहा है, जबकि यही पेड़ हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते है. इसके बावजूद पेड़ों की अंधाधुन कटाई की जा रही है. वहीं पहाड़ियों के अवैध खनन किया जा रहा है.
नदी, तालाब और बांधों से भी अवैध बजरी का दोहन और जल मार्गों को अवरोध हो रहा है. इससे पर्यावरण संतुलन गड़बड़ा गया है और लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यावरण को बचाने के लिए दोनों ही पार्षदों ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का भी संदेश दिया.