डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के नागरिया पंचेला गांव में तूफान के चलते आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूमों की मौत हो गई है. जबकि एक बुजुर्ग सहित 3 बच्चे झुलस गए हैं. वहीं 2 बकरियों की भी मौत हो गई है.
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. धंबोला थाना पुलिस के अनुसार नागरिया पंचेला गांव में तौकते तूफान के असर के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी. इस दौरान गांव के 65 वर्षीय हाजा और चार बच्चे खेतों पर स्थित आम के पेड़ के नीचे हवा से गिर रहे आम इकट्ठा कर रहे थे. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली आम के पेड़ पर गिरी.
पढ़ें: डूंगरपुर: पारिवारिक विवाद के तनाव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान बिजली की चपेट में आने से 10 वर्षीय कैलाश और सुनीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बिजली की चपेट में आने से बुजुर्ग हाजा और दो अन्य बच्चे भी झुलस गए. वहीं पेड़ के नीचे खड़ी दो बकरियों की भी मौत हो गई.
जिसकी सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं शवों को सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
डूंगरपुर में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 203 नए संक्रमित केस की पुष्टि
डूंगरपुर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के वजह से 5 मरीजों की मौत हो गई. वहीं जिले में 203 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. जिससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2346 हो गई.