डूंगरपुर. जिले में फाइनेंस कंपनी के कार्मिकों से हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी का कार्मिक छगनसिंह 21 नवंबर को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से ऋण की वसूली कर वापस अपने कार्यालय जा रहा था. बरोठी गांव के पास बिना नंबर की बाइक पर आए बदमाशों ने छगनसिंह को रोककर उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
घटना के बाद छगनसिंह ने बिछीवाड़ा थाने में एक लाख 8 हजार रुपए लूट का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर गेड गांव निवासी प्रवीण तबीयाड और जाम्बुडी गांव निवासी गोविंद डामोर को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- अजमेरः पिस्टल दिखाकर महिला से लूट का प्रयास, CCTV कैमरे में नजर आया युवक
गिरफ्तार आरोपियों ने वारदात करना कबूल कर लिया है. वहीं पुलिस लूट की राशि बरामद करने के प्रयास में जुटी है. थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि आरोपी दोनों युवक मौज काटने के लिए लूट की वारदात करते थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों से और भी वारदातें खुलने की संभावना है