ETV Bharat / state

तबादला: डूंगरपुर एसपी ने 19 सहायक उपनिरीक्षकों को किया इधर-उधर

डूंगरपुर में एसपी सुधीर जोशी सहायक उपनिरीक्षकों के तबादले किये हैं. इनमें कई एएसआई को हटाया गया है तो कई को नयी पोस्टिंग दी गयी है. शुक्रवार को भी 5 सीआई और 16 थानाधिकारियों के तबादले किये गये थे.

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 5:24 PM IST

asi transfar in dungarpur,  transfar news
डूंगरपुर एसपी ने 19 सहायक उपनिरीक्षकों का तबादला किया

डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से लगातार दूसरे दिन शनिवार को फिर कई पुलिस अफसरों का तबादला करते हुए इधर से उधर किया गया है. इनमें से कुछ एएसआई को हटाया गया है तो कइयों को नयी पोस्टिंग दी गई है.

पढ़ें: राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 16 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता

एसपी सुधीर जोशी की ओर से जारी तबादला सूची में 19 सहायक उपनिरीक्षक के तबादले किये गये हैं. इसमें एएसआई प्रवीणसिंह को पुलिस लाइन से रामसागड़ा थाना, अरविंदसिंह को लाइन से सदर थाना, देवेंद्र सिंह को लाइन से कोतवाली, तेज सिंह को बिछीवाड़ा से दोवड़ा थाना, लक्ष्मणलाल को लाइन से सागवाड़ा, कालू सिंह को दोवड़ा से धंबोला, कैलाशचंद्र को लाइन से बिछीवाड़ा, शंकर सिंह को सागवाड़ा से लाइन, नरेंद्र सिंह को लाइन से चितरी थाने में तबादला किया गया है.

asi transfar in dungarpur,  transfar news
19 एएसआई के तबादले

इसके अलावा मोहन सिंह को रामसागड़ा से लाइन, मानसिंह को लाइन से निठाउवा, अशोक कुमार को लाइन से धंबोला, नरेंद्र सिंह को लाइन से सदर, सुरेंद्र सिंह को लाइन से आसपुर, हरि सिंह को लाइन से आसपुर, देवेंद्र सिंह को आसपुर से सागवाड़ा, शंकरलाल को लाइन से कोतवाली, राजेन्द्र सिंह को लाइन से बिछीवाड़ा एवं हरिश्चंद्र सिंह को लाइन से सागवाड़ा थाने में ट्रांसफर किया गया है. बता दें कि एसपी ने कल शुक्रवार को 5 सीआई और 16 थानाधिकारियों के तबादले किये थे. इसके दूसरे दिन ही एएसआई के ट्रांसफर कर दिये गये.

डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से लगातार दूसरे दिन शनिवार को फिर कई पुलिस अफसरों का तबादला करते हुए इधर से उधर किया गया है. इनमें से कुछ एएसआई को हटाया गया है तो कइयों को नयी पोस्टिंग दी गई है.

पढ़ें: राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 16 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता

एसपी सुधीर जोशी की ओर से जारी तबादला सूची में 19 सहायक उपनिरीक्षक के तबादले किये गये हैं. इसमें एएसआई प्रवीणसिंह को पुलिस लाइन से रामसागड़ा थाना, अरविंदसिंह को लाइन से सदर थाना, देवेंद्र सिंह को लाइन से कोतवाली, तेज सिंह को बिछीवाड़ा से दोवड़ा थाना, लक्ष्मणलाल को लाइन से सागवाड़ा, कालू सिंह को दोवड़ा से धंबोला, कैलाशचंद्र को लाइन से बिछीवाड़ा, शंकर सिंह को सागवाड़ा से लाइन, नरेंद्र सिंह को लाइन से चितरी थाने में तबादला किया गया है.

asi transfar in dungarpur,  transfar news
19 एएसआई के तबादले

इसके अलावा मोहन सिंह को रामसागड़ा से लाइन, मानसिंह को लाइन से निठाउवा, अशोक कुमार को लाइन से धंबोला, नरेंद्र सिंह को लाइन से सदर, सुरेंद्र सिंह को लाइन से आसपुर, हरि सिंह को लाइन से आसपुर, देवेंद्र सिंह को आसपुर से सागवाड़ा, शंकरलाल को लाइन से कोतवाली, राजेन्द्र सिंह को लाइन से बिछीवाड़ा एवं हरिश्चंद्र सिंह को लाइन से सागवाड़ा थाने में ट्रांसफर किया गया है. बता दें कि एसपी ने कल शुक्रवार को 5 सीआई और 16 थानाधिकारियों के तबादले किये थे. इसके दूसरे दिन ही एएसआई के ट्रांसफर कर दिये गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.