डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही इस संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में बुधवार को पिछले 12 घंटों में 5 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है, जो जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं.
इसके अलावा कोविड से मृतकों के शव को पीपीई किट में पैक कर परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं. वहीं अस्पताल में हो रही मौत से माहौल गमगीन बना हुआ है. इसके अलावा जिले में लगातार हो रही मौत का आंकड़ा भी रुकने का नाम नही ले रहा है.
पढ़ें: जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों को फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला
इधर, जिले के सागवाड़ा में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आसपुर से पूर्व विधायक राइया मीणा की भी मौत हो गई है. साथ ही डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 180 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है. इसमें डूंगरपुर मुख्यालय सहित सागवाड़ा, आसपुर, सीमलवाड़ा व बिछीवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हैं.
वहीं, जिले में आज 28 संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं, हालांकि रिकवरी रेट काफी कम है. वहीं, अभी तक कुल 2920 एक्टिव केस हैं, जिसमें से कई मरीज होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करवा रहे हैं. जबकि कुछ मरीज जिला कोविड अस्पताल में इलाजरत हैं.