डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते एक बार फिर 18 लोगों की मौत हो गई है. इसमें से अधिकतर युवा वर्ग है, जिनकी कोरोना संक्रमण और ऑक्सीजन लेवल की कमी से मौत हो गई. वहीं जिले में 330 नए संक्रमित केस सामने आए हैं, जो जिले के विभिन्न ब्लॉक और गांवों से है.
डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. दूसरी ओर जिले में कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है. डूंगरपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो गई. इसमें से 15 लोगों की मौत जिला कोविड अस्पताल में ही हुई है. इसमें से अधिकतर मौते आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड और आईसीसीयू से हो रही है. कोरोना युवाओं को भी अपने चपेट में ले रहा है. जिससे परिवार टूटते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona Update : राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 16384 कोरोना संक्रमित, 164 मरीजों की हुई मौत
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 330 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है, जो डुंगरपुर शहर सहित सागवाड़ा, आसपूर, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा क्षेत्र से पॉजिटिव केस आए हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से उन्हें दवाइयां दे दी गई है और जिन मरीजो में ऑक्सीजन लेवल की कमी है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
170 मरीज रिकवर
जिले में पिछले 24 घंटों में 170 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं अभी 2038 एक्टिव केस है, जिसमें से अधिकतर मरीज अपने घरों पर ही होम आइसोलेट है और चिकित्सा विभाग उनकी मॉनिटरिंग करते हुए दवाइयां दे रहा है.