डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू हो चुके है. कोरोना के चलते मौत का सिलसिला जारी है, जिसमें अब कई युवाओं की भी मौत हो रही है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटो में 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें डूंगरपुर शहर के पातेला बस्ती का एक 20 साल के छात्र की भी मौत हो गई है.
छात्र बाहर रहकर पढ़ाई करता है और दो दिन पहले ही अपने घर लौटा था और अचानक तबियत खराब हो गई, जिस पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई. इसके अलावा सागवाड़ा, सरोदा, माल सहित कई गांवों में लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे है, जो सबसे ज्यादा चिंताजनक है.
पढ़ें- राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक रहेगी शादियों पर भी रोक
वहीं डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 313 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है, जिसमें सर्वाधिक 101 केस आसपुर ब्लॉक से है. इसके अलावा बिछीवाड़ा से 95 केस पॉजिटिव आए है. वहीं डूंगरपुर शहर, सागवाड़ा और सीमलवाड़ा से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आए है. जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है, तो वहीं मौत के आंकड़े भी भयावह होते जा रहे है. हालांकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार अलर्ट है.