डूंगरपुर.राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पुलिस की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बिछीवाड़ा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने 7 लाख कीमत के 148 कार्टन बरामद किए है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये एन एच8 से शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई. इस दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रक में केबल की आड़ में अवैध शराब भरी हुई थी. जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं ट्रक से केबल के बॉक्स से पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 148 कार्टन बरामद किये. जब्त शराब की कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है .इन्द्रजीत सिंह ने बताया की चालक से प्रथम पूछताछ में शराब को सोनीपत हरियाणा से भरकर गुजरात के राजकोट ले जाना बताया है, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.