डूंगरपुर. प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है तो डूंगरपुर जिला प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. डुंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आज आई रिपोर्ट में 137 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जिसमें सर्वाधिक 43 मरीज सागवाड़ा ब्लॉक से हैं. इसमें से 31 मरीज अकेले सेमलिया गांव से हैं.
पढ़ें- वैक्सीनेशन के लिए घर-घर निमंत्रण पत्र...गाइडलाइन फॉलो कराने के लिए जागरूकता भी और सख्ती भी
इसके अलावा सागवाड़ा शहर से 2 पॉजिटिव केस हैं. इसी तरह कोरोना के हॉट स्पॉट डूंगरपुर शहर से 31 पॉजिटिव केस आये है, जो शहर के अलग-अलग कॉलोनियों से है. इसके अलावा बिछीवाड़ा ब्लॉक से 32 पॉजिटिव केस है, जो अलग-अलग गांवो से है. वहीं डूंगरपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों से 18 व आसपूर से 11 पॉजिटिव केस सामने आए है. नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद चिकित्सा टीमें अलर्ट हो चुकी हैं और मरीजों को होम आइसोलेट करते हुए दवाइयां दी जा रही हैं.
जिले भर में कई नए कोरोना हॉट स्पॉट
वहीं इसके साथ ही कई नए कोरोना हॉट स्पॉट भी बन गए है. जिले में डुंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र में 5 वार्डों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद से कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं सागवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र के सलाटवाड़ा मोहल्ले में कर्फ्यू बरकरार है. सेमलिया गांव में आज कर्फ्यू लगा दिया है तो वहीं ओबरी गांव में भी कर्फ्यू लगा हुआ है. इसी प्रकार आसपुर क्षेत्र के कतीसोर व निठाउवा गामड़ी में भी कर्फ्यू जारी है.