डूंगरपुर. जिले में शनिवार की कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनने के लिए लिखित परीक्षा हुई. इस परीक्षा में कुल 104 कांस्टेबल शामिल हुए. वहीं परीक्षा में नकल को रोकने के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए है. शारिरिक दक्षता परीक्षा 28 दिसंबर को उदयपुर में होगी.
पुलिस विभाग में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पदोन्नति परीक्षा का शनिवार को आयोजन किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि हेड कांस्टेबल के 19 पदों के लिए 114 कांस्टेबल ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमे से 104 कांस्टेबल ने परीक्षा में भाग लिया. कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें परीक्षा में शामिल कांस्टेबल के मुंह पर मास्क लगे हुए थे तो वहीं हाथ भी सैनिटाइज करवाए गए.
एसपी ने बताया कि लिखित परीक्षा का पहला पेपर सुबह 9 बजे शुरू हुआ जो 12 बजे समाप्त होगा. वहीं दोपहर 2 से 5 बजे तक दूसरा पेपर होगा. एसपी ने बताया कि लिखित परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 28 दिसंबर को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा उदयपुर पुलिस लाइन में होगी, जहां उत्तीर्ण कांस्टेबल को उपस्थित होना होगा. वहां पर आउट डोर साक्षात्कार के साथ उन्हें 2 दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
पढे़ं- पंचवर्षीय योजना तैयार कर बदलेंगे बयाना कस्बे की तस्वीरः विनोद अग्रवाल बट्टा
हेड कांस्टेबल के 19 में से 16 पद एसटी वर्ग के लिए ओर 3 पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. इधर परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी पुलिस विभाग ने प्रबंध किए है. एसपी रावत ने बताया कि परीक्षा की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. वहीं नकल करते पाए जाने वाले अभ्यर्थी को डिबार करने के साथ उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.