डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण के चलते डूंगरपुर कोविड अस्पताल में सोमवार को 10 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 171 नए संक्रमित मरीज सामने आए है. जिले में एक महीने बाद संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 200 से कम आ गई है, हालांकि मौत का आंकड़ा लगातार घट-बढ़ रहा है.
जिले में कोरोना संक्रमण से हालात खराब हो चुके हैं. जिले में लगातार कोरोना के चलते लोगों की मौत हो रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में सोमवार को 18 घंटो में 10 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें 4 लोगो की मौत रात के समय हुई थी, जबकि दिन में 6 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. इसमें से कई मरीजो का अंतिम संस्कार सुरपुर मोक्षधाम पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है. वहीं अस्पताल से लगातार हो रही मौत से मातम का माहौल बना हुआ है.
पढ़ें- डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण से 16 मरीजों की हुई मौत...201 नए पॉजिटिव मामले आए सामने
इधर, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 171 मरीज सामने आये है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या 200 के पार चल रही थी जो आज घटी है. वही नए मरीजो में किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है. जिले में आज रिकवर हुए मरीजो की संख्या भी बहुत कम 12 ही रही, जो पॉजिटिव मरीजो के आंकड़े से काफी कम है.
वहीं जिले में अभी 2685 कोरोना एक्टिव केस है. इन मरीजों की चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग करते हुए दवाइयां भी दी जा रही है. हालांकि चिकित्सा विभाग व प्रशासन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए भी लगातार प्रयास कर रहा है.