डूंगरपुर. प्रदेश का डूंगरपुर जिला भी अब कोरोना हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. मुंबई से बड़ी संख्या में प्रवासियों के आने के बाद से डूंगरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव केस का ग्राफ बड़ी तेजी बढ़ा है. इधर सुबह मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में डूंगरपुर जिले में 82 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 124 तक पहुंच गया है.
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ कांतिलाल मेघवाल ने बताया की रात को 54 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद सुबह आई रिपोर्ट में 10 और नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है. ये सभी लोग तीन दिन पहले ही मुंबई से लौटे थे और जिले के अलग-अलग संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे. 10 नए पॉजिटिव आए लोगों में से 5 लोग गलियाकोट क्षेत्र के, 3 सागवाडा और 2 चितरी क्षेत्र के निवासी है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 82 केस नए आने पर चिकित्सा विभाग के हड़कंप मच गया है. तो वहीं प्रशासन और पुलिस विभाग की भागदौड़ बढ़ गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों का डूंगरपुर कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स पर इलाज शुरू कर दिया है.
ये पढ़ें- डूंगरपुर में रविवार को सामने आए 72 नए मामले, 32 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि 15 मई को 400 से ज्यादा प्रवासी मुंबई से लौटे है. जिसके बाद से जिले में अचानक ही कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी हुई है. जिसमें शनिवार को 27, रविवार को 72 और सोमवार सुबह में 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. इसी के साथ जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 124 तक पहुंच गया है.