डूंगरपुर. शहर में उदयपुर रोड़ पर एक तेज रफ्तार बाइक कार से टकरा गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है, जिसमें कार से टकराने के बाद बाइक सवार किस तरह से उछलकर दूर गिरते है और फिर लहूलुहान होकर सड़क पर कराहते है, इसका नजारा साफ दिखाई दे रहा है.
डूंगरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड़ पर वॉच टॉवर चौराहे पर शुक्रवार रात करीब 10 बजकर 11 मिनट पर यह हादसा हुआ. एक लग्जरी कार कलेक्ट्री की ओर से आते हुए अस्पताल रोड़ की ओर मुड़ रही थी. उसी दरम्यान रेलवे स्टेशन की ओर से एक तेज रफ्तार बाइक आते हुए सीधे ही कार के साइड में दरवाजे से टकराती है और इसके बाद बाइक पर सवार तीनों ही युवक हवा के उछलते हुए सड़क पर गिरते है. हादसे में बाइक के भी परखच्चे उड़ जाते है.
बाइक सवार तीनों युवको में से राहुल कटारा निवासी ददोडिया का सिर फट गया जिसके कारण वो लहूलुहान हो गया और इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा इसी हादसे में राहुल का भाई जितेंद्र कटारा और विनोद कटारा भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें से एक युवक का पैर फ्रेक्चर हुआ है, वहीं दूसरे के भी सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
पढ़ें- SPECIAL: देशभर में मशहूर डूंगरपुर के बांस आर्ट पर ग्रहण, 120 से ज्यादा परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट
इस घटना के बाद तीनों को पास के जिला अस्पताल पंहुचाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद राहुल को मृत घोषित कर दिया और शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. वहीं एक युवक की हालत गंभीर होने पर उदयपुर के लिए रैफर कर दिया गया. पुलिस अब कार चालक की तलाश कर रही है.