डूंगरपुर. जिले में अब तक 1.85 लाख लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है. 46 हजार से अधिक लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. पहली डोज लगने के 6 सप्ताह बाद दूसरी डोज लगवाने की सलाह दी जा रही है.
जिले के युवाओं ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में वैक्सीन अभियान लगातार बढ़ेगा. बताया जा रहा है कि चिकित्सा विभाग की तरफ से अब तक युवा वर्ग के लिए वैक्सीनेशन को देखते हुए 1 सप्ताह के लिए एक लाख वैक्सीन डोज की डिमांड की गई है. सप्लाई मिलने और आदेश मिलते ही 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है. हालांकि डूंगरपुर जिले में एक्टिव की संख्या 1500 के करीब है.
पढ़ें- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद के संबंध में केंद्र सरकार पेश करे शपथ पत्र: हाईकोर्ट
जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति
- पहली डोज: 1 लाख 83 हजार 933
- दूसरी डोज: 46 हजार 473
45 से 59 साल की आयु का वेक्सिनेशन
- पहली डोज- 74 हजार 121
- दूसरी डोज- 8181
60 साल से अधिक आयु का वेक्सिनेशन
- पहली डोज- 89 हजार 412
- दूसरी डोज- 22, 201