ETV Bharat / state

धौलपुर: CRC ग्रुप का वार्षिक समारोह संपन्न, युवाओं ने जरूरतमंदों की मदद करने की ली शपथ

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 1:19 PM IST

धौलपुर में समाज सेवी संगठन सीआरसी ग्रुप का वार्षिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस दौरान धौलपुर विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीआरसी ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य हरी निवास प्रधान ने समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए युवाओं के हौसले की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, धौलपुर समाचार, Dholpur news
सीआरसी ग्रुप का वार्षिक समारोह कार्यक्रम संपन्न

धौलपुर. समाज सेवी संगठन सीआरसी ग्रुप का वार्षिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीआरसी ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य हरी निवास प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम मंच का संचालन छठी बटालियन धौलपुर आरएसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. परमेश चंद पाठक ने किया. वहीं इसी दौरान चिकित्सा अधिकारी पाठक ने जन जागृति के लिए क्लब की ओर से निकाली जाने वाली बाइक रैली कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से लोगों को प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम में युवाओं ने जरूरतमंदों की मदद करने की शपथ ली.

इस दौरान धौलपुर विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीआरसी ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य हरी निवास प्रधान ने समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए युवाओं के हौसले की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. प्रधान समाजसेवी संगठन सीआरसी ग्रुप के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. वहीं उन्होंने कहा कि धौलपुर में कुछ सामाजिक संगठन वास्तविकता में सतही तौर पर समाजसेवा में लगे हैं, जिससे अनेक जरूरतमंद लोगों को मदद कर उनके भविष्य को सुधारा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन में सीआरसी ग्रुप ने अपनी विशिष्ट पहचान को स्थापित किया है. प्रधान ने कहा कि युवाओं की जब सकारात्मक सोच समाज के विकास में लगी होती है, तो निश्चित ही सामाजिक दृष्टिकोण से समाज के हर तबके को फायदा मिलता है.

पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा मामला : राजस्थान HC में सुनवाई आज, ED ने हिरासत में लेकर पूछताछ की मांगी इजाजत

बता दें कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए मंजरी फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि 20 साल से वह विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सामाजिक उत्थान के कार्यों में लगे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन विगत तीन साल से मैंने बहुत करीबी से सीआरसी ग्रुप के सामाजिक कार्यक्रमों को देखा है. मैं न केवल क्लब की कार्यशैली से प्रभावित हूं, बल्कि हमने कई मामलों में क्लब का अनुसरण भी किया है.

वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि लूपिन के प्रभारी अधिकारी सुबोध गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान क्लब के सदस्यों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर आमजन के हित में जो कार्य और जनजागृति अभियान की शुरुआत की. उससे हम न केवल प्रभावित हुए, बल्कि हमने इस सहभागिता को आगे बढ़ाने में कार्य किया और क्लब की ओर से किए जा रहे समाजसेवी कार्यों के लिए क्लब की प्रशंसा की.

पढ़ें: सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए सीएम गहलोत की मार्मिक अपील

वहीं कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजौरिया की ओर से सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी की सहभागिता से क्लब का प्रत्येक सदस्य समाजसेवी कार्यों में अपने आपको और अधिक ऊर्जावान महसूस करता है. क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी और आरसीए के पूर्व सचिव सोमेंद्र तिवारी ने क्लब की ओर से विगत तीन साल में किए गए समाजसेवी और जनजागृति कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में भी हम समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा और विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में जनजागृति का कार्य करते रहेंगे. वहीं क्लब के संरक्षक तेजवीर सिंह चौधरी ने कहा कि धौलपुर के युवाओं ने इस क्लब के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया कि मौज मस्ती और भ्रमण के लिए बनाए गए क्लब के माध्यम से भी आमजन की सेवा हमारे युवा समर्पित भाव से कर सकते हैं.

कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी अतुल कुमार भार्गव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में विगत तीन साल से जिस समर्पित भाव से क्लब के साथियों ने शुरुआत की है. यह आने वाले 30 साल में और अधिक आयाम स्थापित कर लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा.

यह भी पढ़ें: संकट में जीवन! कभी जीवनदायिनी थी ये नहरें, अब प्रदूषित होकर बांट रही बीमारी

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भामाशाह के रूप में क्लब के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए शहर के प्रमुख उद्योगपति हरी निवास प्रधान, पूर्वी राजस्थान अग्रवाल महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष गिरीशगर्ग, युवा उद्योगपति मनीष सिंघल, शहर के प्रमुख व्यवसाई मुन्ना लाल अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तव, कमलजीत सिंह, डॉ. चित्रा बंसल, शालिनी शर्मा, मीनाक्षी मथुरिया, मोहसिन खान, राघवेंद्र श्रोत्रिय, संजय शर्मा, सुबोध गुप्ता, शरीफखान, गौरवशर्मा एडवोकेट, शुभम जैन, प्रवीण चौधरी, मनीष परमार, राहुल राना, मनोज शर्मा सहित उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए तेजवीर सिंह चौधरी, गोस्वामी और दीपक शर्मा का सम्मान किया गया.

बता दें कि वहीं क्लब की ओर से राजस्थान सरकार कि ओर से क्लब के सदस्य बृजेश मुखिरिया को बाल कल्याण समिति धौलपुर का सदस्य बनाए जाने और क्लब सदस्य मोहन वर्मा को धौलपुर स्वर्णकार समाज का अध्यक्ष बनने पर उनका अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर क्लब के नए सदस्य बनने पर उपेंद्र कुशवाह, असद सामी एवं नीरज मित्तल का स्वागत किया गया. वहीं कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज राना, भावेंद्र लाल सन्तानिया, चंद्र मोहन त्रिवेदी और रामकुमार गर्ग ने अतिथियों का माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया.

धौलपुर. समाज सेवी संगठन सीआरसी ग्रुप का वार्षिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीआरसी ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य हरी निवास प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम मंच का संचालन छठी बटालियन धौलपुर आरएसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. परमेश चंद पाठक ने किया. वहीं इसी दौरान चिकित्सा अधिकारी पाठक ने जन जागृति के लिए क्लब की ओर से निकाली जाने वाली बाइक रैली कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से लोगों को प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम में युवाओं ने जरूरतमंदों की मदद करने की शपथ ली.

इस दौरान धौलपुर विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीआरसी ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य हरी निवास प्रधान ने समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए युवाओं के हौसले की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. प्रधान समाजसेवी संगठन सीआरसी ग्रुप के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. वहीं उन्होंने कहा कि धौलपुर में कुछ सामाजिक संगठन वास्तविकता में सतही तौर पर समाजसेवा में लगे हैं, जिससे अनेक जरूरतमंद लोगों को मदद कर उनके भविष्य को सुधारा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन में सीआरसी ग्रुप ने अपनी विशिष्ट पहचान को स्थापित किया है. प्रधान ने कहा कि युवाओं की जब सकारात्मक सोच समाज के विकास में लगी होती है, तो निश्चित ही सामाजिक दृष्टिकोण से समाज के हर तबके को फायदा मिलता है.

पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा मामला : राजस्थान HC में सुनवाई आज, ED ने हिरासत में लेकर पूछताछ की मांगी इजाजत

बता दें कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए मंजरी फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि 20 साल से वह विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सामाजिक उत्थान के कार्यों में लगे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन विगत तीन साल से मैंने बहुत करीबी से सीआरसी ग्रुप के सामाजिक कार्यक्रमों को देखा है. मैं न केवल क्लब की कार्यशैली से प्रभावित हूं, बल्कि हमने कई मामलों में क्लब का अनुसरण भी किया है.

वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि लूपिन के प्रभारी अधिकारी सुबोध गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान क्लब के सदस्यों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर आमजन के हित में जो कार्य और जनजागृति अभियान की शुरुआत की. उससे हम न केवल प्रभावित हुए, बल्कि हमने इस सहभागिता को आगे बढ़ाने में कार्य किया और क्लब की ओर से किए जा रहे समाजसेवी कार्यों के लिए क्लब की प्रशंसा की.

पढ़ें: सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए सीएम गहलोत की मार्मिक अपील

वहीं कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजौरिया की ओर से सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी की सहभागिता से क्लब का प्रत्येक सदस्य समाजसेवी कार्यों में अपने आपको और अधिक ऊर्जावान महसूस करता है. क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी और आरसीए के पूर्व सचिव सोमेंद्र तिवारी ने क्लब की ओर से विगत तीन साल में किए गए समाजसेवी और जनजागृति कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में भी हम समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा और विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में जनजागृति का कार्य करते रहेंगे. वहीं क्लब के संरक्षक तेजवीर सिंह चौधरी ने कहा कि धौलपुर के युवाओं ने इस क्लब के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया कि मौज मस्ती और भ्रमण के लिए बनाए गए क्लब के माध्यम से भी आमजन की सेवा हमारे युवा समर्पित भाव से कर सकते हैं.

कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी अतुल कुमार भार्गव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में विगत तीन साल से जिस समर्पित भाव से क्लब के साथियों ने शुरुआत की है. यह आने वाले 30 साल में और अधिक आयाम स्थापित कर लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा.

यह भी पढ़ें: संकट में जीवन! कभी जीवनदायिनी थी ये नहरें, अब प्रदूषित होकर बांट रही बीमारी

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भामाशाह के रूप में क्लब के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए शहर के प्रमुख उद्योगपति हरी निवास प्रधान, पूर्वी राजस्थान अग्रवाल महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष गिरीशगर्ग, युवा उद्योगपति मनीष सिंघल, शहर के प्रमुख व्यवसाई मुन्ना लाल अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तव, कमलजीत सिंह, डॉ. चित्रा बंसल, शालिनी शर्मा, मीनाक्षी मथुरिया, मोहसिन खान, राघवेंद्र श्रोत्रिय, संजय शर्मा, सुबोध गुप्ता, शरीफखान, गौरवशर्मा एडवोकेट, शुभम जैन, प्रवीण चौधरी, मनीष परमार, राहुल राना, मनोज शर्मा सहित उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए तेजवीर सिंह चौधरी, गोस्वामी और दीपक शर्मा का सम्मान किया गया.

बता दें कि वहीं क्लब की ओर से राजस्थान सरकार कि ओर से क्लब के सदस्य बृजेश मुखिरिया को बाल कल्याण समिति धौलपुर का सदस्य बनाए जाने और क्लब सदस्य मोहन वर्मा को धौलपुर स्वर्णकार समाज का अध्यक्ष बनने पर उनका अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर क्लब के नए सदस्य बनने पर उपेंद्र कुशवाह, असद सामी एवं नीरज मित्तल का स्वागत किया गया. वहीं कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज राना, भावेंद्र लाल सन्तानिया, चंद्र मोहन त्रिवेदी और रामकुमार गर्ग ने अतिथियों का माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.