धौलपुर. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार दोपहर एक सिरफिरे युवक ने डॉक्टर (Youth gave death threat to doctor in Dholpur) से इलाज के पर्चे पर सल्फास की गोली लिखने को लेकर दबाव बनाया. मना करने पर युवक ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को राउंडअप कर लिया.
इमरजेंसी में तैनात डॉ पुरेंद्र धाकड़ ने बताया कि करीब 4:00 बजे एक युवक रमाकांत पुत्र रमेश जाटव निवासी ईटकी थाना कोलारी (Youth Creates Ruckus in dholpur Hospital) उनके पास इलाज का पर्चा लेकर पहुंचा. जब डॉक्टर ने उसे बीमारी के बारे में पूछा तो युवक ने पर्चे पर सल्फास की गोली लिखने का दबाव बनाया. मना करने पर आरोपी युवक डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके साथ ही युवक ने धौलपुर जिला अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. इस पर अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें. डॉक्टर ने पोस्टमार्टम करने से किया इनकार, हेड कांस्टेबल से की धक्कामुक्की...वीडियो वायरल
सूचना पर अस्पताल पहुंचे थाना के एएसआई सोबरन सिंह ने युवक को मौके से राउंडअप कर लिया. युवक को लेकर थाने पर पहुंचे एएसआई ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक सिरफिरा नजर आ रहा है. उन्होंने बताया कि युवक सल्फास की गोली क्यों मांग रहा था, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.