ETV Bharat / state

Firing on Youth in Dholpur : बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक पर फायरिंग करने का मामला (Youth shot in Dholpur) सामने आया है. इस घटना में युवक को दो गोली लगी है. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया.

Youth found covered in blood in Dholpur
Youth found covered in blood in Dholpur
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Apr 8, 2023, 10:07 AM IST

बदमाशों ने युवक को मारी गोली

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएच-11 बी के पास शुक्रवार को कच्चे रास्ते पर एक युवक खून से लथपथ अवस्था में मिला है. युवक को दो गोली लगी है. सूचना पर बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा और कोतवाली थाना एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी ने उसे बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल, फिर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि घायल युवक जनक सिंह (28) पुत्र विद्याराम जाटव निवासी गांव निधारा अपने छोटे भाई के साथ शुक्रवार की शाम को बाड़ी सदर थाना इलाके में स्थित विशनगिरि बाबा के मंदिर गया था. रात को घर लौटते समय जनक सिंह एनएच पर ही रुक गया, जबकि छोटा भाई घर लौट आया. इस दौरान कच्चे रस्ते पर अज्ञात बदमाशों ने जनक सिंह पर गोली चला दी. हमलावर घायल को मौके पर लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए.

पढ़ें. जमीनी विवाद में महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, आरोपी फरार

कच्चे रास्ते में घायल युवक के पड़े होने की सूचना मिलते ही बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल यवुक को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे पहले जिला अस्पताल, फिर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया. सीओ मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि युवक की गर्दन और पीठ में गोली लगी है. फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई हैं.

बदमाशों ने युवक को मारी गोली

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएच-11 बी के पास शुक्रवार को कच्चे रास्ते पर एक युवक खून से लथपथ अवस्था में मिला है. युवक को दो गोली लगी है. सूचना पर बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा और कोतवाली थाना एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी ने उसे बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल, फिर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि घायल युवक जनक सिंह (28) पुत्र विद्याराम जाटव निवासी गांव निधारा अपने छोटे भाई के साथ शुक्रवार की शाम को बाड़ी सदर थाना इलाके में स्थित विशनगिरि बाबा के मंदिर गया था. रात को घर लौटते समय जनक सिंह एनएच पर ही रुक गया, जबकि छोटा भाई घर लौट आया. इस दौरान कच्चे रस्ते पर अज्ञात बदमाशों ने जनक सिंह पर गोली चला दी. हमलावर घायल को मौके पर लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए.

पढ़ें. जमीनी विवाद में महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, आरोपी फरार

कच्चे रास्ते में घायल युवक के पड़े होने की सूचना मिलते ही बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल यवुक को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे पहले जिला अस्पताल, फिर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया. सीओ मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि युवक की गर्दन और पीठ में गोली लगी है. फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई हैं.

Last Updated : Apr 8, 2023, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.